Mumbai

मुंबई में बोरीवली के प्रभुउपवन सेवाकेंद्र की 14वीं सालगिरह मशहूर गायक व संगीतकार रामशंकर, बॉलीवुड अदाकाराओं के बिजनेस मैनेजर चांद मिश्रा, सूफी गायक सिद्धार्थ गौतम, वायस डबिंग आर्टिस्ट विनोद शर्मा, गायक रेश्मी घोष, जी टीवी शो एशिया सिंगिंग सुपरस्टार की विजेता व रामशंकर की पुत्री स्नेहा शंकर, बोरिवली सबज़ोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा की उपस्थिति में जोरशोर से मनाई गयी
इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें रामशंकर और स्नेह शंकर ने अपने सुरिले गीतों से सभी का मनोरंजन किया।