Mumbai

मुंबई के वाशी में भी नगरपालिका अस्पताल में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा आयोजन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शीला ने आरोग्य का आधार आहार और वृत्ति विषय पर दिया अपना व्याख्यान अस्पताल के सुपरिंडेंट डॉ. प्रशांत जवादे ने ब्रह्माकुमारीज़ की सेवाओं को सराहा अंत में बीके सदस्यों ने बीड़ी, तम्बाकू, सिरगेट एवं शराब का सेवन न करने के प्रति प्रस्तुत की लघु नाटिका।