Malad, Mumbai
संस्था में यूरोप एवं मिडिल ईस्ट की निदेशिका बीके जयंती के मुम्बई प्रवास के दौरान हमने आपको बोरिवली का कार्यक्रम दिखाया था.. आज खबर को उसे से जोड़ते हुए सीधे चलते है.. मलाड जहां.. बीके जयंती के आगमन पर ऐस्पी ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन रहा.. यहां विशेष ब्रह्माकुमारीज़ संस्था के सहयोगी सदस्यों द्वारा बीके जयंती का सम्मान किया गया। इन सदस्यों में अमिरेका स्प्रिंग इंडस्ट्रिएलिस्ट किरण पटेल, सुचक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. अनिल सुचक, जगदीश ठक्कर, सीनियर सिटिज़न ग्रुप के फाउण्डर सुशील सिंघानिया तथा केतन और वैष्णो देवी टेम्पल मलाड के ट्रस्टी गिरिश शामिल रहे।
एक्पीरिएंसिंग हीलिंग पॉवर ऑफ साइलेंस विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीके दिव्यप्रभा तथा मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुंती की विशेष उपस्थिति रहीं। जहां बीके जयंती ने सभी को अपने विचारों से लाभान्वित किया। जिसके बाद सभी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी किया।