Malad, Mumbai
1 min readप्रत्येक दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रभात फेरियां एवं शोभा यात्राएं निकाली जा रही है। इसी के तहत मुम्बई के मलाड में 1 से 4 मार्च तक संस्था द्वारा शिवदर्शन झांकी का आयोजन किया जा रहा है जिसकी जानकारी देने के लिए शहर में शोभा यात्रा निकाली गई, इस यात्रा में सर्वधर्म की झांकियों समेत निराकार परमात्मा शिव की झांकी भी शामिल थी, जिसके द्वारा लोगां को ईश्वरीय संदेश एवं झांकी में आने का निमंत्रण दिया गया।
बैंड बाजों के साथ निकाली गई इस यात्रा में मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुन्ती तथा अन्य सेवाकेन्द्रों की बीके बहनों समेत 200 से अधिक सदस्य शामिल थे। इनमें परमार ज्वैलर्स के ओनर राकेश परमार की भी मुख्य सहभागिता रही।