Malad, Mumbai
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत.. मुम्बई में मलाड ईस्ट आर.टी.ओ ने ब्रह्माकुमारीज़ को लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने एवं जागृति लाने के उद्देश्य से आमंत्रित किया। जहां मलाड सेवाकेन्द्रों की प्रभारी बीके कुन्ती समेत अन्य सदस्यों ने सड़कों पर चलती गाड़ियों के चालकों को यातायात के समय.. सुरक्षा बरतने का संदेश देने के लिए हाथों में बैनर्स लिए उनको आगाह किया साथ ही साथ .. कई चालकों को ब्लैसिंग कार्ड भी दिए गए।
इस दौरान डिफॉल्टरों को बीके कुंती तथा बीके शोभा ने स्वयं की सुरक्षा और सभी की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करने का महत्व समझाया। अंत में आरटीओ पुलिस ने सड़क सुरक्षा की पहल का समर्थन करने में ब्रह्माकुमारीज़ का आभार माना।