Maharashtra

अभियंताओं और टेक्निशन्स के व्यक्तित्व और मानसिक विकास के लिए महाराष्ट्र के कोराडी सेवाकेंद्र पर ‘‘पावर ऑफ माइंड‘‘ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रमुख वक्ता दुबई से पधारे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर बीके शिवलाल ने विचारों के समायोजन और सकारात्म सोच पर व्याख्यान दिया। जीवन में विद्यमान असफलता, अवसाद, और मानसिक अक्षमताओं से त्रस्त युवा शक्ति को सफलता की दिशा दिखाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था।
मुख्य अभियंता आशंवार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आनंद मेश्राम, सहायक अभियंता अनिल ओंकार, आशीष इखनकार, अनिरुद्ध गिरनिकर द्वारा कार्यक्रम का सफल निर्देशन किया गया। वहीं 70 से भी अधिक अभियंताओं ने कार्यक्रम का लाभ लिया। अंत में सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके उर्मिला ने संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए सेवाओं से मिलने वाली आतंरिक खुशी का जिक्र किया। कार्यक्रम में बीके रंजीता भी मुख्य रुप से मौजूद थी।