Maharashtra

महाराष्ट्र के सोलापुर में ब्रह्माकुमारीज़ गीतापाठशाला का शुभारंभ किया गया है, जिसका उद्घाटन समाजसेवी अश्विनी राठौड़, पार्षद गुरूशांत धुत्तरगांवकर, एवं शिवप्रकाश भवन सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सोमप्रभा ने रिबन काटकर किया, इस दौरान उद्गीर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके महानंदा, थाने सेवाकेंद्र से बीके ललिता एवं भूम से राजयोग शिक्षिका बीके सखु विशेष रूप से मौजूद थीं।
इस अवसर पर अतिथियों ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त कीं और इस स्थान को स्थाई सुख शांति पाने का स्थान बताया।
अंत में सभी अतिथियों को बीके बहनों ने ईश्वरीय सौगात भेंट की और आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग सीखकर जीवन को श्रेष्ठ बनाने की अपील की।