Mumbai

मुम्बई के भायंदर में भारत के बारह ज्योतिलिंग एवं पांच दिवसीय आध्यत्मिक मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन बोरीवली सबजोन प्रभारी बीके दिव्यप्रभा, नवघर पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर सुरेश गेंजगे एवं टी. वी. सीरियल एक्टर राजेश शर्मा समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर किया।
म्यूनिसिपल ग्राउंड में लगाये गए इस मेले में बीके सदस्यों ने भारत के अनेक स्थानों पर विराजमान भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग का आध्यात्मिक महत्व बताया, इस मेले का अवलोकन सावधान इंडिया एवं क्राइम पेट्रोल के इंस्पेक्टर इरफान खान, प्लेबैक सिंगर राजेश तिवारी, महापौर डिंपल मेहता समेत अनेक जानी मानी हस्तियों ने किया।