Maharashtra
महाराष्ट्र में थाने के सिरीनगर में राजयोग ध्यान धारणा केंद्र का शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज सिंधे ने फीता काटकर किया इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सीता, थाने सेवाकेंद्र प्रभारी बीके लतिका एवं अन्य बीके बहनें मौजूद थीं।
कार्यक्रम में मनोज सिंधे ने अपनी शुभकामनायें व्यक्त करते हुए कहा कि तनाव व अशांति भरे वातावरण में इस प्रकार के राजयोग ध्यान केंद्रों की अति आवश्यकता है जहां लोग दो पल सुकुन की अनुभूति कर सकें वहीं बीके आशा ने राजयोग मेडीटेशन का दैनिक जीवन में क्या महत्व है यह स्पष्ट किया, कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया।