Maharashtra

आँकड़ों के अनुसार दुनियाभर में 20 करोड से अधिक लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। समझा जाता है 2025 तक यह संख्या बढ़कर 38 करोड हो जाएगी इस बीमारी के प्रति जनसमूह में जागरूकता लाने के लिए ब्रह्माकुमारीज भी पूर्णतः प्रयासरत है महाराष्ट्र के नारायणगाव स्थित जयहिंद पैलेस में संस्थान में मेडिकल विंग द्वारा दो दिवसीय अलविदा डायबिटीज शिविर आयोजित हुआ
जुन्नर तालुका के विधायक शरद सोनवणे, वनाधिकारी मस्के, सहायक महासचिव भुजबड, सरपंच बाबु पाटे समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया तो वही मुख्य वक्ता डॉ. मल्हार देशपांडे और डॉ. उज्वल कापडनिस ने राजयोग मेडिटेशन के जरिए इस बीमारी को नियंत्रित करने के उपाय बताए