Maharashtra

संस्थान की अनोखी पहल सात अरब सतकर्मों की महायोजना का महाराष्ट्र के लातूर स्थित महात्मा बसवेश्वर महाविद्यालय में आयोजित हुआ सेमिनार, विधिवत दीप प्रज्वलन के बाद स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नंदा और महायोजना के निदेशक बीके रामप्रकाश ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया।
कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ बिरादार समेत पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा. आइए आगे सुनते है विद्यार्थियों के कुछ अनुभव….
ऐसे ही शाहू महाविद्यालय में भी, प्रिंसिपल डॉ महादेव गव्हाने की मुख्य उपस्थिति में, बीके रामप्रकाश और स्थानीय सेवाकेंद्र की सह संचालिका बीके पुण्या ने सतकर्मों के लाभों पर प्रकाश डाला.