Maharashtra
जीवन रूपी यात्रा की सबसे अनमोल निधि खुशी है…यह वो प्रभात है जिसकी शुरुआत से पूरा दिन सफलता की और अग्रेसर रहता है…. मगर इसे… व्यक्ति, वस्तु और पदार्थों में खोजने के कारण मनुष्य अन्दर से खोकला हो गया है… पुनः आतंरिक खुशी का अनुभव करने के लिए महाराष्ट्र के चोपड़ा में खुशनुमा जीवन विषय के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में माउंट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा ने खुशनुमा जीवन जीने के गुर बताएं।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जलगांव सबजोन की क्षेत्रीय निदेशिका बीके मीनाक्षी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, पूर्व विधायक कैलाश पाटिल, भाजपा अध्यक्ष धनश्याम अग्रवाल, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंगला, ब्रह्माकुमारीज के मीडिया प्रभाग के कोर कमिटी मेम्बर बीके सोमनाथ वडनेरे समेत कई गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया.
कार्यक्रम में कला एवं संस्कृति प्रभाग के सदस्य बीके युगरतन और बीके दामिनी ने अपने गीतों से उपस्थित सभी जनसमूह को पर्मात्मनुभुती कराइ वही अंतिम कड़ी में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भी भेट की गई.