Kamptee, Maharashtra

महाराष्ट्र के कामठी सेवाकेंद्र और ब्रह्माकुमारीज़ के ग्राम विकास प्रभाग द्वारा शाश्वत यौगिक खेती की जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सेवाकेंद्र प्रभारी बीके प्रेमलता ने शाश्वत यौगिक खेती का महत्व बताते हुए कहा कि मानव जीवन और पर्यावरण संतुलन का एकमात्र उपाय है कि हमें कृषि भूमि को बचाना है जब हमारे खेती के मिट्टी सजीव रहेगी, स्वस्थ रहेगी तभी हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा वहीं मौदा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके अर्चना ने सभी को राजयोग का गहन अभ्यास कराया और सभी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की समाप्ति की।