Kadoli, Maharashtra

महाराष्ट्र में कोल्हापुर के कोडोली में स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पी.एस.आई बंसौडे, इस्लामपुर सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शोभा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके शमा, बीके उद्धव समेत अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद हुए, जहां बीके बहनों ने जीवनशैली में आध्यात्मिकता को शामिल कर.. जीवन को खुशनुमा बनाने की बात कही।