Jaipur-Rajasthan
जयपुर के सांगानेर में 5 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक घनश्याम तिवारी, अविकानगर टोंक से प्रधान वैज्ञानिक डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा, माउण्ट आबू से आई नैचुरोपैथिस्ट बीके डॉ. जमीला, राजपार्क सबज़ोन प्रभारी बीके पूनम ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने कहा कि आज के समय में हर घर में तनाव है जिसकी वजह से कई मानसिक बीमारियां बढ़ती जा रही है। इसलिए ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा सिखाए जा रहे राजयोग को दिनचर्या में ज़रुर शामिल करना चाहिए।
बीके डॉ. जमीला ने तनाव को अलविदा करने के कई तरीके बताए और शारीरिक व्यायाम कराकर तन को भी स्वस्थ रखने पर ज़ोर दिया।