Gujrat

ऐसा ही नज़ारा था राजकोट के रविरत्नापार्क सेवाकेंद्र का,जहां बीके बहनों ने राजकोट सबज़ोन प्रभारी बीके भारती और स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी को अपने हाथों से बनें हुए कार्ड को देकर……मदर्स डे की शुभकामनाएं दी……और इस खुशी के मौके पर केक भी काटा |
इस दौरान सेवाकेंद्र से जुडे़ लोगो ने गीत व डांस के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की।