Gujrat

शरीर को स्वस्थ रखने के लिये जहां योग और प्राणायाम जरूरी है वहीं मन को स्वस्थ व खुश रखने के लिये राजयोग जरूरी है जिसकी जानकारी देने के उद्देश्य से गुजरात के नवसारी सेवाकेंद्र द्वारा योग व राजयोग विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने कहा कि मन का स्वस्थ रहना उतना ही जरूरी है जितना की शरीर का स्वस्थ होना, इसके लिये उन्होंने राजयोग का अभ्यास कर मन को शक्तिशाली बनाने की बात कही।
रोटरी क्लब में आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में क्लब के प्रेसीडेंट अंकिता देसाई, सेक्रेटरी हितेश शाह, पत्रकार प्रदीप पांडे, वीरेंद्र मालविया वगेरे, एडवोकेट एंड सोषल वर्कर संतोष पंड्या समेत अन्य लोग मौजूद थे, अंत में बीके गीता को क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शाल ओढाकर एवं मोमेंटों भेंट कर सम्मानित किया गया।