March 17, 2025

PeaceNews

Gujarat

जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है किंतु यह उसके संघर्ष, परिश्रम और प्रयासों पर निर्भर करता है। जीवन में दुःख, कठिनाई, समस्याएं, बाधाएं, प्रतिकूलताएं और चुनौतियां तो आती है.. मगर सफलता उन्हीं को प्राप्त हुई है जो हर परिस्थिति में सकारात्मक रहे… जी हा इसी के चलते सकारात्मकता जीवनशैली विषय पर गुजरात में मुंद्रा के इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कम्पनी में कार्यशाला का आयोजन हुआ… जिसे स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके सुशीला ने संबोधित किया…

इस कार्यशाला के दौरान कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर किरण गाधवी, सीनियर मैनेजर जेके भगत, बीके बर्नवाल समेत पूरा स्टाफ उपथित रहा… अंतिम कड़ी में सभी को राज्योगाभ्यास भी कराया गया.