Gujarat

अपने विदेश दौरे से पूर्व दादी जानकी जी ने गुजरात के ऊंझा में बने नवनिर्मित भवन ‘ज्ञानतीर्थ‘ का उद्घाटन रिबन काटकर किया। जहां मेहसाना सेवाकेन्द्र की प्रभारी बीके सरला, इंदौर ज़ोन की मुख्य क्षेत्रीय समन्यवक बीके हेमलता समेत गुजरात ज़ोन की कई वरिष्ठ बीके बहनों की मुख्य मौजूदगी रही। भवन के शुभारम्भ के पश्चात् सेवाकेन्द्र पर सभी सदस्यों ने दादी जी का 103वां जन्मदिन मनाया, वहीं दादी ने सभी को अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित किया।