Gujarat

गुजरात के राजकोट में ईश्वरीय सेवाओं के 50 वर्ष पूर्ण हुए है इस गोल्डन जुबली के उपलक्ष में त्रिदिवसीय शिविर, गोल्डन रिट्रीट फॉर गोल्डन स्टेज का आयोजन हुआ अतिथियों में पुलिस कमिश्नर अग्रवाल, बीके सदस्यों में मुख्य वक्ता के तौर पर माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षक बीके सूरज और बीके रुपेश, सबजोन प्रभारी बीके भारती, अवधपुरी सेवाकेंद्र प्रभारी बीके नलिनी की मुख्य उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तो वही आगे वक्ताओं ने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में मौजूद राजकोट निवासियों को बीके रुपेश ने कॉमेन्ट्री द्वारा राजयोगाभ्यास कराया।