Gujarat
दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टेचू ऑफ यूनिटी गुजरात के नर्मदा जिले में बनकर तैयार हो गई है…सरदार वल्लभ भाई पटेल को समर्पित इस प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी ने उनकी जयंती पर किया. चीन स्थित स्प्रिंग टेंपल की 153 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा के नाम अब तक सबसे ऊंची मूर्ति होने का रिकॉर्ड था. मगर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा ने अब चीन में स्थापित इस मूर्ति को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया है. 182 मीटर ऊंचे ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ का आकार न्यूयॉर्क के 93 मीटर उंचे ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी‘ से दोगुना है।
इससे पूर्व एकता के इस प्रतिमा का गुजरात में प्रचार प्रसार किया गया, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ ने भी अपनी सहभागिता निभाई।
दुनिया में एकता की प्रतिमा के नाम से जाने जाने वाले इस स्टेचू की जानकारी देने के लिए राजकोट मुन्सिपलिटी कोर्पोरेशन द्वारा जनजागृति रैली निकाली गई जिसमें ब्रह्माकुमारीज के रविरातना पार्क सेवाकेंद्र से बीके गीता और बीके डिंपल भी शामिल हुई. इस मौके पर एम्एलए, भाजपा कमिटी सदस्य एवं कई गणमान्य लोग मौजूद थे.