Gujarat

गुजरात में कच्छ के गांधीधाम में हनुमान जयंती के अवसर पर स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन मंदिर के संचालक शम्मू म्यात्रा, सेवाकेंद्र की राजयोग शिक्षिका बीके भारती एवं बीके संगीता ने दीप जलाकर किया, आदिपुर शहर के पातरिया हनुमान मंदिर में लगाई गई इस चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से बीके सदस्यों ने आत्म ज्ञान, परमात्म ज्ञान, सृष्ट्रि चक्र एवं कर्मों की गुह्य गति के बारे में विस्तार से दी जानकारी।