Empower for the Youth
गुजरात में राजकोट के पंचशील सोसाइटी सेवाकेंद्र पर इम्पावर फॉर द यूथ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजु ने कहा कि राजयोग का अभ्यास ही मनोबल को बढाने और सदा खुश रहने का आधार है साथ ही बीके निधी ने पॉजिटिव थिकिंग का महत्व बताकर राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास कराया और तनाव, चिंता व नकारात्मक चिंतन को छोड़कर सदा सकारात्मक चिंतन करने की सलाह दी।
ज्योतिदर्शन सेवाकेंद्र पर हुई इस कार्यशाला का लाभ संस्थान से जुड़े लोगों समेत अन्य लोगों ने भी लिया ।
इसी क्रम में सेवाकेंद्र पर कुमारी टॉक शो का आयोजन किया गया जिसमें बीके अंजु एवं बीके निधी ने उपस्थित कुमारियों का मार्गदर्शन करते हुए पवित्र जीवन का महत्व बताया साथ ही परमात्मा शिव द्वारा स्थापित हो रही दैवीय दुनिया के निर्माण में सहयोगी बनने का आह्वान किया वहीं कुमारियों ने भी प्रश्न पूछकर समाधान प्राप्त किए।