Bhinmal, Rajasthan
राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा भी युवाओं के लिए वेबीनार आयोजित किया गया जिसका विषया था ‘युवाओं में आत्मनिर्भरता के लिए राजयोग मेडिटेशन’ इस वेबिनार में ज़ूम एवं यूट्यूब के माध्यम से 700 से ज्यादा युवा कनेक्ट हुए जिन्हें युवा प्रभाग के मुख्यालय संयोजक संयोजक बीके आत्म प्रकाश, गुजरात ज़ोन की कॉर्डिनेटर बीके जागृति, राजस्थान की संयोजिका बीके गीता ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम को संचालन युवा प्रभाग के वरिष्ठ सदस्य बीके जीतू ने किया और साथ ही विगत 2 वेबिनारों की रिर्पोट भी प्रस्तुत की।