Bhinmal, Rajasthan
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2021/07/bhinmal.jpg)
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के युवा प्रभाग और राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर भर लो उड़ान छू लोग आसमान विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय के उपक्रम नेहरू युवा केंद्र संगठन के राजस्थान के उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने कहा कि युवा अपनी मानसिकता सकारात्मक रखे एवं जागृत होकर कुशल विकास के सभी प्रोजेक्ट का लाभ उठाए, वहीं भीनमाल नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा के राजस्थान कार्यकारिणी सदस्य सावलाराम देवासी और सेवाकेंद्र प्रभारी बीके गीता ने युवाओं को उद्यमी और मेहनती बताते हुए स्किल्स से जुड़े के लिए तत्पर रहना ज़रूरी बताया।
ज्ञात हो कि युवा प्रभाग के प्रोजेक्ट, यूथ फॉर ग्लोबल पीस की जुलाई माह की थीम स्किल डेवलपमेंट रखी गई है जिसके तहत भर लो उड़ान छू लो आसमान विषय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।