Bhinmal, Rajasthan

संस्थान के यूथ विंग द्वारा बनाई गई परियोजना ‘‘यूथ फॉर ग्लोबल पीस‘‘ से जुडी है वैश्विक महामारी के इस युग में, रोजगार और स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं को देखते हुए इस परियोजना से जुड़े यूथ लगातार विश्व शांति के लिए प्रयासरत है जिसमे ऑनलाइन वेबिनार, युवा संवाद, प्रतियोगिताओं, सोशल मीडिया के माध्यम से युवा चुनौतियों आदि कार्यक्रम होते रहते है इसी योजना के तहत राजस्थान के भीनमाल सेवाकेंद्र द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वेडन से बीके जिग्नेश, प्रभाग की नेशनल कोऑर्डिनेटर बीके कृति और पंजाब से यूथ विंग के जोनल कोऑर्डिनेटर बीके अरुण ने युवाओं को हेल्थ इस वेल्थ इस विषय के तहत संबोधित किया साथ ही इस पुरे मॉस में इसके अनुरूप सेवाओं की रुपरेखा बनाई।
इस ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम का भीनमाल सेवाकेंद्र प्रभारी एवं प्रभाग की कोर कमिटी मेम्बर बीके गीता ने सञ्चालन किया साथ ही विषय के तहत जनकारी की।