Bhinmal, Rajasthan

राजस्थान के भीनमाल सेवाकेन्द्र पर 111वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर श्रीमती मंजुलादेवी अशोक संघवी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजित, मौके पर जैनमुनि प्रसन्नदेव विजय मसा व नन्दीसेन मसा ने की शिरकत, दीप जलाकर अतिथियों ने किया शिविर का किया शुभारम्भ, इस दौरान 395 मरज़ों के आंखों कि की गई जांच,
इस अवसर पर बाबूलाल कोठारी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, कुंदनमल जैन समेत जैन समाज के कई महानुभाव तथा गणमान्य नागरिक हुए उपस्थित। कार्यक्रम में सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गीता ने कहा- प्रत्येक मनुष्य को परमात्मा का ध्यान करना चाहिए तभी उसके प्रगति मार्ग होगा प्रशस्त।
आगे क्षेमंकरी मातेश्वरी ट्स्ट तथा भीनमाल द्वारा क्षेमंकरी तलहटी में 500 वृक्षों का वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न। वृक्षा धरा के आभूषण है, धरती की सुन्दरता वृक्षों से ही है वृक्ष मानव जीवन का आधार.. इसी उद्देश्य को लेकर भीनमाल पंचायत समिति के प्रधान धुकाराम पुरोहित, ज़िला प्रमुख बन्ने सिंह गोहिल, उप ज़िला प्रमुख गिरधर कंवर, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके गीता, श्री क्षेमंकरी मातेश्वरी ट्स्ट के अध्यक्ष सरदार सिंह ओपावत तथा व्यवस्थापक चक्रवर्ति सिंह ओपावत, बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष भरतसिंह भुजानी, एडवोकेट दिनेश खंडेलवाल ने किया वृक्षारोपण।