Bhilwara, Rajasthan
राजस्थान के भीलवाड़ा सेवाकेंद्र पर संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा कक्षा 6,7,8 के तरुणों के लिए सेवायोजना ‘टच द लाइट’ लागु की जा रही है, जिसका दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र पथिक नगर सेवाकेंद्र के ओम शांति हॉल में आयोजित किया गया ‘टच द लाइट’ के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भीलवाड़ा के अतिरिक्त गुलाबपुरा, बिजोलिया, मांडल, शाहपुरा सेवाकेन्द्रों के लगभग 70 भाई बहनों नें भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ यूथ विंग की कोर कमिटी की सदस्या बीके गीता, राजकीय राजेन्द्र मार्ग उच्च माध्यमिक विध्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. महावीर शर्मा, शिव चरण माथुर मैनेजमेंट कोलेज के प्रिंसिपल जे सी भदादा, माउंट आबू से बीके जीतू, बीके रवि, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके इंद्रा व डॉ. अशोक जेठवा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया था।