Bhayandar-Mumbai
पश्चिम मुंबई के भायंदर सेवाकेंद्र पर बच्चों के अंदर छिपि प्रतिभा को उभारने के लिए 7 दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को राजयोग मेडीटेशन, टाइम मेनेजमेंट,शारिरिक व्यायाम, शिल्पकला, पपेट शो गीत गाना आदि कला सिखाई गई एवं जीवन में उपयोगी नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी दी गई।
ब्रह्माकुमारीज तपस्या धाम में आयोजित हुये इस समर कैंप में दौ सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया व सर्वांगीण विकास की ओर कदम बढ़ाया।