March 21, 2025

PeaceNews

Hyderabad – Shanti Sarovar

ज्ञानसरोवर ऐकडमी में स्पोर्टस विंग द्वारा आयोजित कान्फ्रेंस में पार्टीसिपेट करने आए स्पोर्टस पर्सन के लिए हैदराबाद के शांतिसरोवर में डिवाइन गैट-टूगेदर का आयोजन किया गया, जिसमें20 लोगो ने कांफ्रेंस के दौरान अपने अविस्मरीण अनुभव सभी के साथ साझा किए।

भारतीय बैडमिंटन के कोच पद्यश्री एस.एम. आरिफ ने स्पोर्ट्स विंग द्वारा खिलाडीयों को दिए जा रहे मार्गदर्शन को अति आवश्यक बताया साथ ही संस्थान द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो में की जा रही सेवाओं को जमकर सराहना की, साथ ही स्पोर्टस विंग की राष्ट्रीय संयोजिका बीके कुलदीप ने भी अपनी शुभकामना व्यक्त की।

गैट-टूगेदर के शुभारंभ में बीके वम्सी ने पॉवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के द्वारा सभी ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान द्वारा की जा रही सेवाओं से अवगत कराया।