February 7, 2025

PeaceNews

Annual function of Harsiddhi Credit Co-operative Society Ltd.-Gujarat

गुजरात के भरुच में हरसिद्धी कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड का वार्षिकोत्सव सेवाकेन्द्र पर मनाया गया। जिसमें पूर्व वन एवं शहरी विकास मंत्री खुमानसिंह वनसिया, भरुच के पार्षद संदीप सागले, नगर पालिका अध्यक्ष आर.वी पटेल, वगरा के विधायक अरुण सिंह राणा, माउण्ट आबू से आई वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके उषा, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके प्रभा ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में हरसिद्धी कॉपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्थान का उद्देश्य, लोगों को आर्थिक रीति से सहायता करने के साथसाथ लोगों को मन की शांति मिले, इसके लिए आध्यात्मिकता की आवश्यकता पर वो ज़ोर देते है।

इस अवसर पर बीके उषा ने कहा कि आध्यात्मिकता ही हमारे जीवन में मूल्यों का सींचन करता है, जिससे हमें समझ मिलती है कि विचारों को कितना खर्च करें और कितना जमा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.