Bharatpur, Rajasthan
अब बात करते करते हैं राजस्थान की.. जहां भरतपुर के रूपवास में नगरपालिका की तरफ से आयोजित ऐतिहासिक बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी आयोजित हुई जिसका उद्घाटन गृह, रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विकास मंत्री भजनलाल जाटव, नदबई के विधायक योगेंद्र अवाना, बयाना के विधायक अमरसिंह जाटव के द्वारा किया गया। इस मेले में ब्रहाकुमारी बहनों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
वैसे तो यह मेला 18 फरवरी तक के लिए लगाया गया है.. जिसमें एक दिन के लिए ब्रह्माकुमारीज़ को एक दिन के लिए आयोजक बनाया गया, जिसमें चरित्र निर्माण चित्र प्रदर्शनी, चैतन्य देवियों की झांकी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी परसुराम मीणा, रुपवास विकास मंच के संयोजक कोशु पहलवान, मेला कार्यक्रम प्रबंधक गोपाल सिंह, बीके बबिता ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आए हुए महमानों ने कार्यक्रम के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।