Bharatpur, Rajasthan

राजस्थान के भरतपुर में मेरा भारत स्वर्णिम भारत युवा बस अभियान के पहुंचने पर कृष्णा नगर में स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर मेयर शिव सिंह भोंट, महाराजा सूरजमल एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमर सिंह, अग्रवाल महासभा के ज़िला अध्यक्ष अनुराग गर्ग, कोटा के सिविल जज नीतू सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मूल सिंह राणा, सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके कविता मौजूद रही।
इस अवसर पर अभियान दल की लीडर ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने अभियान का उद्देष्य बताया, वहीं आए हुए महमानों ने सम्पूर्ण भारत देश को स्वर्णिम बनाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का प्रशंसा की और अपने विचार रखे।
इस दौरान बीके कविता ने भी अपनी शुभआशाएं व्यक्त की, जिसके पश्चात् कार्यक्रम के अंत में सभी से जीवन में मूल्यों की धारणा करने के लिए प्रतिज्ञा भी कराई गई।