Barshi, Maharashtra
ऐसा ही कार्यक्रम बार्शी में भी आयोजित हुआ, जहां यशवंतराव चव्हाण सांस्कृतिक भवन में तहसील के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य और राजयोग मेडिटेशन पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर तालुका आरोग्य अधिकारी डॉ. संतोष जोगदंड, स्थानीय सेवाकेन्द्र प्रभारी बीके संगीता, राजयोग शिक्षिका बीके अनीता की मुख्य उपस्थिति रही।
कार्यशाला में मौजूद 500 से अधिक प्रतिभागियों को वक्ताओं द्वारा बीती हुई घटनाओं को भुल, सदैव हर कार्य में सकारात्मक दृष्टीकोण रखने का आह्वान किया गया, वहीं बीके बहनों ने अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई।