Barshi, Maharashtra
महाराष्ट्र के बार्शी में राजयोग भवन सेवाकेंद्र पर सांसद रविंद्रज गायकवाड़ ने शिरकत की, जहां सेवाकेंद्र प्रभारी बीके संगीता, वैराग उपसेवाकेंद्र प्रभारी बीके मीरा ने स्वागत सत्कार कर संस्थान की गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया.. इस अवसर पर डॉ. काकडे एवं डॉ. एडके भी मौजूद रहे।