Ankleshwar, Gujarat

गुजरात के अंकलेश्वर स्थित बोर्भाथा बेट गांव में स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी लगाईं गई जिसका शुभारम्भ झाड़ेश्वर सेवाकेंद्र से राजयोग शिक्षिका बीके अमिता और बीके जिगना, गाव के सरपंच प्रहुल काशीराम, पूर्व सरपंच धनसुख जेराम, पूर्व शिक्षक प्रभु पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर हुआ।
इस प्रदर्शनी में बीके सदस्यों द्वारा सभी अवलोकनकर्ताओं को नशा मुक्ति एवं संपूर्ण स्वस्थ जीवन शैली पर मार्गदर्शित किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को तम्बाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, शराब आदि से होने बाले नुकसान के बारे में बताना एवं उनको इन नशीले पदार्थो को छोड़ने के लिए प्रेरित करना था।