Althan, Surat, Gujarat
![](https://peacenews.godlywoodstudio.org/wp-content/uploads/2018/12/19-Althan-Surat-1-1.jpg)
सूरत में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत गंदगी मुक्त सूरत बनाने के लिए अल्थान में कार्यक्रम किया गया आयोजित, विपक्ष नेपा बाबु कापडीया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बीके क्रान्ती ने मन से स्वच्छता की शुरुआत कर शहर व देश को स्वच्छ बनाने की कि अपील। इस अवसर पर मौजूद सभी अतिथियों व अन्य लोगों ने स्वच्छता बनाए रखने की ली प्रतिज्ञा।