Ajmer, Rajasthan
अजमेर में चौरसिया वास रोड में ब्रह्माकुमारीज़ के नए शिव वरदान भवन का कलश पूजन एवं गृहप्रवेश.. पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी व नगर निगम के महापौर धर्मेंद गहलोत एवं उनकी पत्नी हेमा गहलोत, अजमेर सबज़ोन प्रभारी बीके शांता, मुख्यालय शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत, बीके रुप समेत अन्य गणमान्य लोगों ने अपने करकमलों से शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मंत्री देवनानी ने कहा कि इस भवन से शांति के इच्छुक लोगों के लिए यह भवन वरदान साबित होगा, वहीं आगे महापौर धर्मेंन्द्र गहलोत ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा नवनिर्मित भवन.. राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से मानसिक शांति प्रदान करेगी। इस मौके पर बीके शांता ने आए हुए महमानों को ईश्वरीय सौगात भेंटकर सम्मान दिया।