Ahmednagar, Maharashtra

महाराष्ट्र के अहमदनगर के तपोवन परिसर स्थित शिव सागर भवन में आध्यात्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ मुख्य वक्ता के तौर पर पुणे जगदम्बा भवन से बीके दशरथ, स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राजेश्वरी, नेवासा सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वंदना समेत कई बीके सदस्य मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में बीके राजेश्वरी ने मुख्य अतिथि नगरसेवक संपत बारस्कर को ईश्वरीय सौगात भेट की।