Ahmednagar, Maharashtra

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जैन सोशल फेडरेशन द्वारा संचालित आनंद ऋषिजी हॉस्पिटल के अन्तर्गत प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट का पहला वर्षगांठ समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर हृदय को स्वस्थ बनाने के विभिन्न सुझाव देने के लिए हेल्दी हार्ट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें महापौर बाबा साहेब वाकले, प्रेस क्लब के अध्यक्ष शिवाजी शिर्के, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. बापू साहेब कांडेकर, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अनिकेत कटारिया, प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी विभाग की संचालिका डॉ सुधा कांकरिया, अहमदनगर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके राजराजेश्वरी समेत अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर संगोष्ठी की शुरूआत की। साल भर में हुए सेवाकार्यों की रिपोर्टिंग करते हुए डॉ. सुधा कांकरिया ने बताया कि हमने कई स्कूल, कॉलेजेस, फैक्ट्रीज़ और हॉस्पिटल समेत अनेक संस्थाओं में हेल्दी हार्ट कार्यक्रम एवं राजयोगा मेडिटेशन के कोर्सेस कराए हैं जिसमें लगभग 1700 लोगों ने लाभ लिया, इसके साथ ही उन्होंने हृदय के साथ पूरे शरीर को स्वस्थ बनाने के टिप्स दिए। अंत में प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट द्वारा उन हृदयरोगियों को जिन्होंने अपने मनोबल, राजयोग और स्वस्थ जीवनशैली के आधार पर स्वास्थ्य को बेहतर बनाया उन्हें सम्मानित किया गया व केक कटिंग की गई।