Ahmedabad

अहमदाबाद के चांदखेड़ा सेवाकेन्द्र द्वारा समस्त पाटीदार समाज के लिए स्नहे मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें गुजरात राज्य आयोजन पंच के उपाध्यक्ष नरहरी अमीन एवं पुखराज हॉस्पिटल साबरमती के ट्रस्टी नारायण भाई पटेल समेत सैकड़ों लोग शामिल। मौके पर ‘भाग्य विधाता‘ थीम पर नाटक प्रस्तुत किया गया, प्रभारी बीके संगीता ने परमात्मा शिव का परिचय दिया।