Abu Road-Rajasthan
आबू रोड के मोरडू गांव की पिपलिया फली में रेडियो मधुबन द्वारा नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने नशे से जुड़े अनुभवों को जानने की कोशिश की गई। तथा उन्हें गीत व नाटक दिखाकर बताया गया कि नशे ने परिवार कैसे बर्बाद होता है। और उनसे नशा छोड़ने का भी संकल्प कराया गया।