Aamthala, Abu Road

आबूरोड के आमथला गांव में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मानपुर सेवाकेंद्र की संचालिका बीके भारती ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि यह पर्व जीवन को चरित्रवान बनाने का पर्व है और इस पर्व को मनाने से हम सदा के लिए सुखदायी जीवन बना सकते हैं। इस अवसर पर नैचुरोपेथिस्ट बीके डॉ. जमिला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।