6 Days Campaign in Nashik
सभी लोग सुखी रहना चाहते हैं लेकिन व्यक्ति के अपने विचार व जीवन में आने वाली परिस्थितियां उसे सुखी नहीं रहने देती इन परिस्थितियों का सामना करने व सदा सुखी कैसे रहा जाये इन विषयों पर महाराष्ट्र के नासिक में छः दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बीके शिवप्रसाद ने आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग का महत्व बताते हुए कहा कि आज हम बुलेट ट्रेन व स्मार्ट की बात तो करते हैं लेकिन हमें आवश्यकता है कि हम अपने मन के विचारों को स्मार्ट बनाये, तभी सभी सुविधायें सार्थक होगीं, इस दौरान उन्होंने मन बुद्धि को एकाग्र रखने का अभ्यास भी कराया।
नगर सेवक रमेश धोंगडे एवं स्थानीय ब्रहमाकुमारीज़ सेवाकेंद्र द्वारा कुलकर्णी मंगल कार्यालय में आयोजित किये गये इस शिविर में साप्ताहिक नासिक परिसर के संपादक दिलीप बोरसे, नाशिक सेवाकेंद्र प्रभारी बीके वासंती, राजयोग शिक्षिका बीके गोदावरी एवं बीके शक्ति समेत नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।