ओमशान्ति । शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर में माताओं की योगसाधना शुरू
बाबा की याद में किए गए हमारे संकल्प ही हमें पवित्रता, शान्ति और शक्ति प्रदान करते हैं… बीके सूरज भाई
रायपुर, 05 जनवरी, 2026: शान्ति सरोवर रिट्रट सेन्टर रायपुर में माताओं की योगसाधना का आयोजन माउण्ट आबू तपोभूमि से पधारे तपस्वीमूर्त वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार सूरज भाई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। आज इस योग का शुभारम्भ बीके सूरज भाई, ज्ञान सरोवर की बीके गीता दीदी, पुणे के बीके सन्दीप भाई और रायपुर संचालिका बीके सविता दीदी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया। योगसाधना का विषय रखा गया है-ब्रह्मा बाबा समान सम्पूर्ण फरिश्ता भव: गहन योग साधना।
इस अवसर पर बीके सूरज भाई ने कहा कि जब हम बाबा के स्वरूप पर अपने मन और बुद्घि को स्थिर करते हैं तो बहुत अच्छी एनर्जी चारों ओर फैलती है। उनमें पवित्रता की किरणें होती हैं, शान्ति की किरणें होती हैं और शक्ति की भी किरणें शामिल होती हैं। परमात्मा की याद से उनकी शक्तियाँ हमारे अन्दर समाहित होने लगती हैं। जब हम विचार करते हैं कि मैं शान्त स्वरूप आत्मा हँू और बाबा शान्ति के सागर हैं तो शान्ति के प्रकम्पन फैलने लगते हैं। जब हम संकल्प करते हैं कि मैं पवित्र आत्मा हूँऔर मेरे बाबा पवित्रता के सागर हैं तो पवित्रता हमारे जीवन में आने लगती है। इसी प्रकार जब हम योग में यह विचार करते हैं कि मैं शक्ति स्वरूप आत्मा हूँ और बाबा सर्वशक्तिवान हैं तो हमारे भीतर शक्ति आती है।
उन्होंने बतलाया कि योग में हम बाबा से मांगते नहीं हैं। बल्कि अधिकार से उसे लेते हैं। कई बच्चे योग में बाबा से मांग करते हैं कि बाबा हमें शक्ति दो। तो बाबा कहते हैं कि बच्चे मैने आपको शक्तियाँ दे दी हैं आप उसका उपयोग करो। हमको जीवन में शान्ति, सुख और पवित्रता यही तीन चाजें प्रमुखता से चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि हमको पवित्रता चाहिए क्योंकि पावन बनना है और क्रोध को शान्त करना है। हमको सुख चाहिए जो कि बाबा को याद करने से प्राप्त होता है। हमको जीवन में प्यार भी चाहिए जो कि बाबा के साथ रूहरिहान करने से स्वत: ही मिलता है। हमें शान्ति चाहिए क्योंकि कर्मेन्द्रियों को शीतल बनाना है। इस प्रकार बाबा से सर्व प्राप्तियाँ करेंगे तो सब बिमारियों से छूट जाएंगे। उन्होंने बीच-बीच में माताओं को योग का अभ्यास भी कराया।

More Stories
“Stress Management” पर ट्रेनिंग
नव वर्ष महोत्सव दुआओं एवम् शुभकामनाओं के साथ मनाया
कर्नाटक ब्रह्मकुमारी सेवा केंद्र में ”नव वर्ष नव प्रकाश” कार्यक्रम