July 11, 2025

PeaceNews

Screenshot

 Secret of Ultimate Living

सदगुरूवार, के दिन, बीके बिंदु द्वारा संचालित ब्रह्माकुमारीज़ बोरीवली वेस्ट केंद्र में, BK Dr. सचिन परब जी ने Secret of Ultimate Living पर क्लास कराया जिसमे उन्होंने कई विश्व प्रख्यात लोगों और उनके कारनामों के उदाहरण देकर , भाई बहनों को सदैव जाग्रत अवस्था में रहने के लिए प्रेरित किया। क्यूंकि हमारे विचार हमारा भविष्य, हमारी तकदीर बना रहे हैं। एक योगी को जो कुछ चाहिए, वो उसके अंदर ही समाहित है, और जो वो universe को भेजता है, universe से उसे वो ही ऊर्जा वापस आती है। इस के लिए निरंतर धन्यवाद और आशीर्वाद का भाव मन में रहे और सभी को माफ करने की क्षमता रहे तो हम निश्चिंत और आनंदित रह पाएंगे।

इस क्लास का आनंद लगभग 400 से भी ज्यादा भाई बहनों ने लिया।