July 30, 2025

PeaceNews

“विश्व तंबाकू निषेध” दिवस पर सत्र का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज, वरदानी भवन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में केम्पेगौड़ा नर्सिंग संस्थान (केआईएन), बेंगलुरु के व्याख्याताओं और छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजयोगिनी अंबिका दीदी ने की और मुख्य अतिथि श्रीमती कथ्यिनी एनबी, एम.एससी (एन), प्रिंसिपल इंचार्ज थीं। राजयोगिनी अंबिका दीदी और सिस्टर छाया द्वारा तंबाकू निषेध और डिजिटल नशा मुक्ति पर विशेष सत्र आयोजित किए गए। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तंबाकू की लत के प्रभावों पर एक माइम एक्ट का प्रदर्शन किया गया और उसी विषय पर एक प्रस्तुति भी दी गई। इसके अलावा तंबाकू निषेध और डिजिटल नशा मुक्ति की सचित्र प्रदर्शनी भी थी। 200 से अधिक छात्रों और व्याख्याताओं ने भाग लिया और लाभ उठाया।