Shantivan

तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही समाजसेवा के 50 वर्ष पूर्ण का जश्न संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू में मनाया गया यह जश्न विशाल डायमंड हॉल में संस्थान की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी, कोषाध्यक्ष राजयोगिनी दादी ईशू, महासचिव बीके निर्वैर, अतिरिक्त महासचिव बीके ब्रजमोहन, कार्यक्रम प्रबंधिका बीके मुन्नी, ज्ञानसरोवर एकेडमी की निदेशिका बीके डॉ. निर्मला, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र ज़ोन की निदेशिका बीके संतोष समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
खुशी के इस मौके पर हैदराबाद के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर द्वारा ड्रामा और सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी जिसका हॉल में मौजूद हज़ारों लोगों का आनन्द लिया।