ORC, Gurugram

देश विदेश के यूथ लीडर्स के लिए विशेष एम्पावर्ड सेल्फ टॉक विषय पर डायलॉग का गुरुग्राम के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में आजोयन हुआ इस मौके पर ओआरसी की निदेशिका बीके आशा ने अपने वक्तव्य में कहा कि हर किसी की बात को एक्सेप्ट करना मतलब खुदको डिस एम्पोवर करना.. वही साउथ अफ्रीका में ब्रह्माकुमरीज़ की रीजनल कोऑर्डिनेटर बीके वेदांती ने साइलेंस की शक्ति पर बात की।
ऑस्ट्रेलिया के बीके डान और साउथ कोरिया से सिस्टर बोरा एन ने अपने अनुभव साझा करते हुए आध्यात्मिकता और ध्यान का व्यावहारिक जीवन पर होने वाले प्रभाव पर प्रकाश डाला, वहीं डिस्कशन में कई आर्गेनाइजेशन्स और एन.जी.ओज जैसे आरोहन, लाडली फाउंडेशन, इंडियन कमिटी यूथ आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधि मुख्य रूप से शामिल हुए