ORC, Gurugram

इस अवसर पर गुरुग्राम के ओम् शान्ति रिट्रीट सेन्टर में पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया, बाबा के रुम में सदस्यों ने कुछ क्षण मौन में रह बाबा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजया, बीके मधु समेत अन्य सभी बीके सदस्य उपस्थित रहे।
गुरुग्राम के समीप स्थित ओम शांति रिट्रीट सेन्टर में ब्रहमा बाबा को याद किया गया। ओम शांति रिट्रीट के सदस्यों ने ईश्वरीय स्मृति में रहकर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी। ध्यान योग और राजयोग मेडिटेशन का दौर चलता रहा इसके पश्चात सभी ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।